- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बहुत से लोग अगले महीने में कही पर घूमने का प्लान बनाने में लगे हुए हैं। अगर आपका भी इसी प्रकार का प्लान है तो आप जैसलमेर जा सकते हैं। राजस्थान का ये जिला अपने खूबसूरती पर्यटक स्थलों के कारण प्रसिद्ध है।
अपनी विशाल बंजर भूमि, सुंदर टीलों और शानदार ऐतिहासिक खजानों के लिए दुनिया में इस जिले की विशेष पहचान है। यहां की मनमोहक सुंदरता का दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में यहां पर पयर्टक आते हैं। गोल्डन सिटी के नाम से मशहूर जैसलमेर की स्थापना 1156 में हुई थी। भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब स्थित स्थित जैसलमेर चमकते रेत के टीलों और खूबसूरत किलों के कारण प्रसिद्ध है।
यहां पर आपको कई खूबसूरत पयर्टक स्थलों का दीदार करने का मौका मिलेगा। जैसलमेर में आप किला, गड़ीसर झील, कुलधरा गांव, पटवों की हवेली, सैम सैंड ड्यून्स और अन्य पवित्र मंदिर का दीदार करने का मौका मिलेगा। यहां पर आपको ब्लैक बक, बंगाल फॉक्स और पक्षियों की कई प्रजातियों का भी दीदार करने का मौका मिलेगा।
PC: holidayrider