Travel Tips: दोस्तों के साथ आप भी बना ले इस जगह घूमने का प्लॉन और आ जाए यहां पर

Shivkishore | Saturday, 14 Oct 2023 01:17:28 PM
Travel Tips: Make a plan for this trip with your friends and come here.

इंटरनेट डेस्क। आप भी दोस्तों के साथ में नंवबर में घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे है तो फिर आपको तो आज ही इसकी तैयारी करनी चाहिए। आपको इस बार घूमने के लिए अभी टिकट बुक करवा देनी चाहिए। इसका कारण यह है आपको नवंबर के महीने में यहा भीड़ भी ज्यादा मिलेगी। ऐसे में आप तो आज ही जाने की तैयारी करले।

मनाली
इस बार आप देश के फेमस टूरिस्ट स्पॉट्स मनाली घूमने के लिए दोस्तों के साथ जा सकते है। यहां घूमने के लिए  नवंबर का महीना बेस्ट होता है। ऐसा इसलिए की आमतौर पर भीषण गर्मी से राहत पाने और सर्दियों में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए लाखों की तादाद में पर्यटक मनाली का रुख करते हैं।

 

अमृतसर
इसके अलावा आप चाहे तो पंजाब के मशहूर पर्यटन स्थलों में से एक अमृतसर भी आ सकते है। नवंबर में अमृतसर को एक्सप्लोर करना बेस्ट माना जाता है। इस दौरान आप यहां कई ऐतिहासिक इमारतों के साथ साथ गोल्डन टेंपल भी देख सकते है। 

pc- 9newshindi,tripoto.com, navbhart, 



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.