- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र अपने पर्यटक स्थलों के कारण दुनिया में प्रसिद्ध है। अगर आपका बारिश क मौसम में कही पर पार्टनर के साथ घूमने का प्लान है तो आप महाराष्ट्र के पुणे जिले में स्थित लोनावाला जा सकते हैं, जो मानसून के समय में घूमने का मजा दोगुना कर देता है। ये सुंदर और आकर्षक पर्यटक स्थल गुफाओं के शहर के नाम से भी जाना जाता है।
बारिश के मौसम में इस पर्यटक स्थल की खूबसूरती चारों ओर फैली हरियाली से बढ़ जाती है। यहां पर आकको लगभग 17 छोटी-छोटी गुफाओं का दीदार करने का मौका मिलेगा। इसी कारण इसे गुफाओं का शहर नाम दिया गया है।
समुद्र तल से लगभग 1875 फीट की ऊंचाई पर स्थित लोनावाला जगह में आपको टाटा झील, लोनावाला झील, पावना डैम, भुसिर झील, राई वन, भाजा गुफा, राजमाची फोर्ट, बेड़सा की गुफाएं, शिवाजी पार्क, कुणे पॉइंट, बारामीटर पहाडिय़ा, बलवंन झील आदि का दीदार करने करने का मौका मिलेगा।
PC: holidayrider
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें