- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अगर आप सितंबर माह में कही पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कोवलम जा सकते हैं, ये त्रिवेंद्रम से केवल 13 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां पर आपको कई खूबसूरत बीचेज पर घूमने का मौका मिलेगा। कोवलम अपने खूबसूरत बीचेज के कारण दुनिया में प्रसिद्ध है।
ये शहर अपने बीचेस के साथ ही लाइट हाउस, करमना नदी, वेल्लयानी झील, वलियाथुरा घाट, कोवलम आर्ट गैलरी, थिरुवल्लम परशुराम मंदिर सहित कई खूबसूरत पर्यटक स्थलों के लिए भी भारत ही नहीं विदेश में भी प्रसिद्ध है।
यहां पर आप साफ आसमान और नीले पानी के किनारे शांति से बैठकर अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पल बिता सके हैं। कोवलम में अपने पार्टनर के साथ कुछ हसीन वक्त गुजारने के साथ ही पैरासेलिंग, विंडसर्फिंग जैसी कई एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा लेने का भी मौका मिलेगा।
PC: naidunia, patrika