ट्रेवल टिप्स: ट्रैकिंग के लिए प्रसिद्ध है हिमाचल प्रदेश का खीरगंगा ट्रैक, आज ही बना लें प्लान 

Hanuman | Tuesday, 17 Oct 2023 10:51:57 AM
Travel Tips: Kheerganga Track of Himachal Pradesh is famous for trekking, make plans today itself

इंटरेनट डेस्क। अगर आप आगामी समय में ट्रैकिंग के लिए भ्रमण करने का प्लान बना रहे हैं तो हिमाचल प्रदेश का रुख कर सकते हैं। यहां पर आपको खीरगंगा ट्रैक घूमने के लिए मिलेगा। ये हिमाचल के सबसे खूबसूरत ट्रैक्स में से एक है।

इस ट्रैक के दौरान आपको चारों ओर विशाल पर्वतों का दीदार करने का मौका मिलेगा। यहां पर गर्म पानी के कुंड व प्रकृति की ओर से मिल रही ताजी आबोहवा आपका दिल खुश कर देगी। पार्वती घाटी में स्थित इस ट्रैक पर आपको करीब से प्रकृति की खूबसूरती का दीदार करने का मौका मिलेगा।

कसोल के 10 किमी के ट्रैक को पार करेन के बाद आप आप  यहां पर पहुंच सकेंगे। खीरगंगा जाने के लिए सबसे अच्छा समय अक्टूबर और जून के बीच है। आपको आज ही यहां पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। यहां पर जाने का आपका टूर यादगार बन जाएगा। 
PC: navbharattimes 



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.