- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। क्या कभी आपने मध्य प्रदेश में स्थित खजुराहो का भ्रमण किया है? नहीं तो आज ही मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके में स्थित इस पर्यटक स्थल पर घूमने का प्लान बना लें। देश का ये विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल आपको बहुत ही पसंद आएगा। यहां पर घूमने के लिए देशी-विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं।
खजुराह अपने प्राचीन मंदिरों के लिए विश्व में मशहूर है। यहां पर आप पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी समूह मंदिरों को एक साथ दीदार कर सकते हैं।
इस पर्यटक स्थल पर आपको एक ऐसे तालाब का दीदार करने को मौका मिलेगा, जहां से डूबते सूरज का शानदार नजारा देखने को मिलेगा। मध्य प्रदेश का ये पर्यटक स्थल रनेह वॉटफॉल, ग्रैंड कैन्योन और केन घडिय़ाल सैंक्चुअरी जैसी कई शानदार जगहों के लिए भी प्रसिद्ध है।
अगर आप कम बजट में कही पर घूमने का प्लान बना रहे तो खजुराह बेहतर विकल्प साबित होगा। आपको आज ही अपने परिवार के साथ यहां पर घूमने का प्लान बना लेना चाहिए। यहां का टूर आपके लिए यादगार साबित होगा।
PC: holidayrider