- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कसौल की गितनी हिमाचल के सबसे पॉप्युलर डेस्टिनेशनों में होती है। आप गर्मी के इस मौसम में कसौल भ्रमण का प्लान बना सकते हैं। पार्वती नदी के किनारे खड़े देवदार और चीड़ के पेड़ों के बीच बसा कसौल गांव अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के कारण हर किसी को अपना दीवाना बना लेता है। ये छोटा सा हिल स्टेशन इसी कारण अब हिमाचल का सबसे पॉप्युलर डेस्टिनेशन बन चुका है।
इसकी दूरी कुल्लू से महज 40 किलोमीटर है। एडवेंचर लवर्स के लिए बेहद खास बन चुके कसौल में घूमने में आपको बहुत ही मजा आ जाएगा। आपको यहां पर यहां आराम से प्रकृति की गोद में तारों की छांव का आनंद लेने का मौका मिलेगा।
ये महीना कसौल में घूमने के लिए बहुत ही शानदार है। मई के महीन में यहां का मौसम बेहद सुहावना रहता है। खीर गंगा ट्रेक, मलाना द ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क ट्रेक आदि कसौल के पास ही स्थित है। यहां से आप पार्वती नदी, खीर गंगा चोटी, तोष गांव, मणिकर्ण और भुंतर आदि की खूबसूरती को निहारने के लिए भी जा सकते हैं।
PC: amarujala