Travel Tips: दक्षिण भारत में घूमने के लिए आईआरसीटीसी ने पेश किया ये टूर पैकेज 

Hanuman | Wednesday, 22 Nov 2023 11:25:47 AM
Travel Tips: IRCTC introduced this tour package to visit South India

इंटरनेट डेस्क। अगर आपका नए साल के मौके पर कही पर घूमने का प्लान है तो ये खबर आपके काम की है। खबर ये है कि आईआरसीटीसी की ओर से नए साल के मौके पर दक्षिण भारत में घूमने के लिए टूर पैकेज पेश किया गया है। इस पैकेज की शुरुआत मुंबई से होगी। जनवरी के अलावा मार्च में भी आप इस पैकेज का लाभ उठाया जा सकता है। 

इस पैकेज का नाम साउथ इंडिया टूर है। जिसके तहत आपको फ्लाइट के माध्यम से 5 रात और 6 दिनों तक कन्याकुमारी, कोवलम, मदुरै, रामेश्वरम, त्रिवेंद्रम आदि स्थालों पर घूमने का मौका मिलेगा। पैकेज के तहत आपको रुकने के लिए 3 स्टार होटल की सुविधा,  ब्रेकफास्ट और डिनर और एसी बस की सुविधाएं मिलेंगी।

 इस पैकेज के तहत आपके पास 38,000 रुपए में घूमने का मौका मिलेगा। इसके लिए आपको तीन लोगों के गु्रप में टिकट बुक करवाना होगा। 
 

PC: jagran, indianexpress, startuptalky



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.