Travel Tips: महाकुंभ के लिए आईआरसीटीसी ने पेश किया है सस्ता टूर पैकेज, आज ही बुक करवा लें अपना टिकट

Hanuman | Thursday, 02 Jan 2025 02:53:29 PM
Travel Tips: IRCTC has introduced cheap tour package for Maha Kumbh, book your ticket today

इंटरनेट डेस्क। अगर आपका प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ में जाने का प्लान है तो ये खबर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है। खबर ये है कि आईआरसीटीसी ने अब एक शानदार टूर पैकेज पेश किया है, जिसके तहत आपको कुंभ मेले में घुमाया जाएगा।

इस पैकेज के तहत आपको महाकुंभ के अलावा अयोध्या और वाराणसी भी घुमाया जाएगा। आईआरसीटीसी की ओर से पैकेज में आपको कई शानदार सुविधाएं दी जाएंगी। आईआरसीटीसी ने अब 5 रातों और 6 दिनों  के लिए  KUMBH SPECIAL – VARANASI PRAYAGRAJ & AYODHYA  नाम का टूर पैकेज पेश किया है।

आईआरसीटीसी के पैकेज के तहत आपको 19 जनवरी, 2025 को मुंबई से यात्रा करने का मौका मिलेगा। इस पैकेज के तहत आपको 43,400 रुपए में ही अपनी यात्रा पूरी करने का मौका मिलेगा। आपको आज ही  इसके लिए तीन लोगों के ग्रुप में अपना टिकट बुक करवाना होगा। अकेले यात्रा करने पर आपको 77,400 रुपए खर्च करने होंगे।

PC: newsnationtv, dtcestox., indianexpress
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.