Travel Tips: माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आईआरसीटीसी ने पेश किया है शानदार टूर पैकेज, खर्च करने होंगे केवल इतने रुपए

Hanuman | Thursday, 06 Mar 2025 12:37:29 PM
Travel Tips: IRCTC has introduced a great tour package for Mata Vaishno Devi Darshan, you will have to spend only this much money

इंटरनेट डेस्क। अगर आपका इसी महीने अपने परिवार के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का प्लान है तो ये आपके लिए अच्छी खबर है। खबर ये है कि आप आईआरसीटीसी के पैकेज के माध्यम से परिवार के साथ सस्ते में माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं।

आईआरसीटीसी ने 3 रातों और 4 दिनों का MATA VAISHNODEVI EX DELHI नाम का टूर पैकेज पेश किया है। आईआरसीटीसी के इस ट्रेन टूर पैकेज के तहत यात्रा 10 मार्च, 2025 को दिल्ली से शुरू होगी। जम्मू / कटरा से कैब की व्यवस्था भी जाएगी। इस यात्रा के लिए आपको प्रति व्यक्ति 6,990 रुपए का शुल्क देना होगा। हालांकि इसके लिए आपको तीन लोगों के गुु्रप में अपना टिकट बुक करवाना होगा।

अकेले यात्रा करने पर 10,770 रुपए और दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 8,100 रुपए आपको देना होगा। आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से पूरी जानकारी हासिल कर अपना टिकट आज ही बुक करवा लेना चाहिए। ये आपके लिए शानदार टूर पैकेज साबित होगा। 

PC-jagran

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.