- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। नवंबर का महीना शुरू हो चुका है और मौसम भी बढ़िया हो रहा है। गुलाबी सर्दी की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में आप भी अगर घूमने का प्लान बना रहे है तो फिर आपको भी देर नहीं करनी चाहिए और इस बार घूमने आ जाना चाहिए राजस्थान के चित्तौड़गढ़। यह एक ऐतिहासिक जगह है।
चित्तौड़गढ़
आप राजस्थान में घूमने के लिए चित्तौड़गढ़ को चुन सकते है। यहां आपको बहुत कुछ देखने को मिलेगा। यहां आप इतिहास जान सकेंगे और साथ ही साथ प्रदेश की संस्कृति देख सकेंगे। बाकी आप यहां का राजशी ठाठ बाठ और यहां के व्यंजनों का आंनद भी ले सकेंगे।
क्या है यहां खास
बता दें की चित्तौड़गढ़ एक प्राचीन जगह है जहां आपको किला देखने को मिलेगा। ये अपने आप में एक इतिहास है। जानकारों की माने तो यह किला करीब 700 एकड़ में फैला है जिसका इतिहास मध्यकालीन युग की लड़ाइयों का गवाह भी रहा है।
pc- republicworld.com,bhaskar,housing.com