- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मानसून का समय चल रहा है और देशभर में बारिश का दौर जारी है। ऐसे में चारों और मौसम भी सुहाना बना हुआ है और हर किसी का मन घूमने का करता है। ऐसे में आप भी अगर घूमने जाने का प्लान कर रहे है तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए और चले जाना चाहिए इस जगह पर।
तवांग, अरुणाचल प्रदेश
आप इस यात्रा में अबकी अरुणाचल प्रदेश नार्थ ईस्ट की एक बेहद खूबसूरत जगह तवांग चले जाए। आप यहा की खूबसूरती को देखकर खुश हो जाएंगे। इस बारिश के मौसम में यहां की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है। तवांग अरुणाचल प्रदेश की बहुत ही पॉपुलर जगह है।
क्या देख सकते है
आपको बता दें की तवांग तिब्बत और भूटान की सीमा पर स्थित है। यहां आकर आप इस बॉर्डर को भी देख सकते है। हालांकि इसके लिए आपको परमिशन लेनी होगी। चारों ओर बर्फ से ढके पहाड़ और बौद्ध मठ यहां के मुख्य आकर्षण हैं। ऐसे में आपको आना चाहिए।
pc- dw.com,aaj tak,india.com