- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर लद्दाख या फिर हिमाचल की और जाने का मन बना रहे है तो आपकों वहां देखने और घूमने को बहुत कुछ मिल जाएगा। लेकिन वहां आप कुछ और भी स्पेशल देखना चाहते है तो आप वहां जा सकते है हेमिस मठ और धर्मशाला। यहां आपकों भगवान बुद्ध से जुड़ी बाते जानने को मिलेगी।
हेमिस मठ, लद्दाख
आपको इस बार अपनी यात्रा में लद्दाख को जोड़ना चाहिए। आप अगर लद्दाख जा रहे है तो आपकों यहां सबसे बड़े और सबसे प्रसिद्ध मठों में से एक हेमिस मठ जरूर जाना चाहिए। यह अपने रंग-बिरंगे त्योहारों, प्राचीन थांगकाओं और दुर्लभ बौद्ध कलाकृतियों के लिए जाना जाता है। ऐसे में एक बार यहां यात्रा जरूर करें।
धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश
इसके साथ ही आपका मन अगर आस पास का है तो फिर आप हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला जा सकते है। यहां आपकों देखने को इतनी चीजे मिल जाएगी की आपका यहां से जाने का मन नहीं करेगा। यहां आपकों निर्वासित तिब्बती सरकार का मुख्यालय और दलाई लामा का घर भी देखने को मिलेगा।
pc- mujtravel.com, holidayrider.com