Travel Tips: त्योहारों के इस मौसम में आप भी आ जाए घूमने के लिए जयपुर, खो जाएंगे यहां की खूबसूरती में

Shivkishore | Saturday, 07 Oct 2023 01:32:36 PM
Travel Tips: In this festive season, you should also come and visit Jaipur, you will get lost in the beauty of this place.

इंटरनेट डेस्क। आप परिवार के साथ इस कही घूमने जाने का प्लान कर रहे है तो फिर आपको इस अक्टूबर के महीने में आनी वाली छुट्टियों में घूमने जाने के लिए राजस्थान के गुलाबी शहर यानी के जयपुर का प्लान करना चाहिए। ऐसा इसलिए की नवरात्रि के साथ ही यहां त्योहार की रंगत जमने लगती है। ऐसे में आप अभी से प्लान बना ले। 

जयपुर 
आप परिवार के साथ जयपुर आ रहे है तो आपको यहां देखने और घूमने के खूबसारी और साथ में खूबसूरत जगह मिल जाएगी कीर आप खुश हो जाएंगे। यहां आप गोविंद देवजी मंदिर, मोती डूंगरी गणेश मंदिर, बिरला मंदिर जा सकते है। साथ ही आप यहां पर जयपुर के बाजारों में घूम सकते है और शॉपिंग के साथ राजस्थानी खाने का मजा भी उठा सकते है।  

क्या है देखने को
जयपुर आ रहे है तो आप यहां के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी कर सकते है। यहां आप नाहरगढ़, जयगढ़, आमेर जा सकते है। इसके साथ ही आप जलमहल, सिटी पैलेस, जतंर मंतर और हवा महल भी जा सकते है।

pc- jagran, tv9 bharatvarsh,holidayrider.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.