- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी में हैं और आपका मानस इसी महीने के एंड तक घूमने जाने का हैं तो फिर आज आपको बता देते हैं की आप कहा जा सकते हैं और कहा घूम सकते है। इस समय आप राजस्थान में घूमने के लिए जा सकते हैं और वो भी जैसलमेर में। यहां का किला और यहा का सम देखकर आपके घूमने का मजा दोगुना हो जाएगा।
जैसलमेर
आप राजस्थान आ रहे हैं तो फिर यहां का सोनार किला देखना ना भूले। ऐसा कहा जाता है कि इसे किले के निर्माण के साथ ही जैसलमेर की नींव भी रखी गई थी। सोनार किला जैसलमेर जिले का मुख्य आकर्षण है, जोकि शहर के हर कोण से दिखाई देता है। यह किला पीले पीले सेन्ड स्टोन से बना है, जो कि सूर्यास्त के समय सोने की तरह चमकता है।
क्या है खास
वैसे तो यहां देखने को आपको बहुत चीजे मिल जाएगी। इसके साथ ही आपको बता दें की जैसलमेर किले का निर्माण वर्ष 1156 में भाटी राजपूत राजा रावल जैसल द्वारा करवाया गया था। यह किला 1500 फीट लंबा और 750 फीट चौड़ा और 250 फीट ऊंचे पर्वत पर बना हुआ है। किले में कुल चार प्रवेश द्वार है, जिनमें से हर एक द्वार पर तोपे भी लगी हुई हैं।
pc- clubmahindra.com, veenaworld-com, herzindagi.com