- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। वैसे मौसम गर्मियों का चल रहा है और लोग घूमने का प्लान भी इस समय बनाते है और उसका कारण यह है की इस समय छुट्टिया भी होती है। ऐसे में आप भी अगर किसी हिल स्टेशन पर जाने का सोच रहे है तो फिर आपकां अपनी इस यात्रा में हम बता रहे है वहां जाने की तैयारी करनी चाहिए।
कुल्लू
आपकों इस बार की यात्रा में कुल्लू का रूख करना चाहिए। ट्रैवल लोकेशन्स के मामले में कुल्लू सब जगहों को पीछे छोड़ता है। यह रोहतांग पास, ब्यास कुंड और चंद्रताल झील की भूमी मानी जाती है। यहां हजारों लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते है। ऐसे में आप यहां जरूर जाए।
कसौल
इसके साथ ही आप चाहे तो आगे की यात्रा में कसौल पहुंच सकते है। यहां सालभर पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है। कसोल से हिमाचल की पार्वती वैली की शुरुआत होती है। पार्वती नदी की सुंदरता यहां का मुख्य आकर्षण है और यहां लोग इसे देखने पहुंचते हैं वैसे आपकों दो कसोल देखने को मिलेंगे एक ब्रिज के इस और दूसरा ब्रिज के उस और यानी ओल्ड कसोल और न्यू कसोल।