- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी घूमने का प्लान बना रहे है और आप चाहते है की अबकी बार देश के बड़े किले देखे जाए और वहां का इतिहास जाना जाए तो आज हम आपकों ले चलते है एक ऐसी ही यात्रा पर जो आपकों यादगार रहेगी और साथ ही साथ आपकों वहां किले और इतिहास को समझने का मौका मिलेगा। तो चलते है राजस्थान।
चित्तौड़गढ़ फोर्ट
यह किला राजस्थान के जिले चित्तौड़गढ़ में स्थित है। इसका नाम ही चित्तौड़गढ़ किला है। राजपूताना शान का बेहतरीन नमूना आपकों कही और देखने को नहीं मिलेगा। 2013 में इस किले को यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज साइट का भी दर्जा मिल चुका है। इस किले में मीरा मंदिर, विजय स्तंभ और कीर्ति स्तंभ को देखने लायक जगह है।
जैसलमेर फोर्ट
इसके बाद आप अपनी यात्रा को और आगे बढ़ाएेंग तो आप पहुंचेंगे जैसलमेर किले पर। यूनेस्को वर्ल्ड हैरिटेज साइट का दर्जा इसे भी प्राप्त है। जानकारी के अनुसार 1156 में बना ये किला 250 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है। इस किले को सोनार किला या गोल्डन फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है।