- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। विदेश घूमने का मन हर किसी का होता है हो सकता है आप भी मन में ये विचार करके बैठे हो की बार तो मुझे भी विदेश की सैर करनी है। ऐसे में आपकों हम एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे जो है तो भारत में लेकिन अपने आप में विदेश से कम नहीं है। जी हां हम बात कर रहे है हूबहू स्विट्जरलैंड जैसी जगह की जो हिमाचल में मौजूद खज्जियार है।
खज्जियार
आपकों बता दें की खज्जियार हिमाचल प्रदेश के चंबा में स्थित है। इस जगह को भारत के स्विट्जरलैंड के नाम से भी जाना जाता है। यहां आकर आप इतने खुश हो जाएंगे की आप कहेंगे की वाकई विदेश जैसी फिलींग आती है। हर-भरे नजारे, पहाड़ आपका मन मोह लेंगे। यहां का खज्जी नागा मंदिर भी बहुत ही फेमस है। यहां आप खज्जियार झील भी देख सकते हैं।
खज्जियार कैसे पहुंचे
आप हवाईजहाज से भी आ सकते है। यहां से धर्मशाला में गग्गल हवाई अड्डा 122 किमी की दूरी पर हैं। ट्रेन से आप अहमदाबाद, दिल्ली, जम्मू, से भी आ सकते है और सड़क मार्ग से तो आप अपने वाहन से भी आ सकते है।