Travel Tips: दीपावली की छुट्टियों में जाना चाहते है घूमने तो फिर चुन सकते है इस जगह हो

Shivkishore | Friday, 03 Nov 2023 02:27:16 PM
Travel Tips: If you want to visit during Diwali holidays then you can choose this place.

इंटरनेट डेस्क। आपको भी दोस्तों के साथ घूमने गए हुए बहुत समय बित चुका है और आप अब घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे है तो अब दीपावाली का त्योहार बड़ा ही नजदीक आ चुका है और ऐसे में अब आप आने वाली इन छुट्टियों में घूमने के लिए चुन सकते है। इस जगह को

मुन्नार
इस बार आप दोस्तों के साथ घूमने जाने के लिए केरल जा सकते है। नवंबर के महीने में यहां घूमने का मजा ही अलग है। ऐसे में आप इस बार दोस्तों के साथ केरल का प्रोग्राम बना सकते है और जा सकते है मुन्नार है। ये जगह आपको जरूर पसंद आएगी।

क्या देख सकते है
आप दोस्तों के साथ आ रहे है तो यहां दूर-दूर तक फैले चाय के बागान, धुंध से ढके पहाड़ और मसाले के बागान आप देख सकते है। साथ ही यहा फैली सुगंधित ताजी हवा आपके मन में बस जाएगी और आपका लौटने का मन नहीं करेगा।

pc- navbharat, ghumodunia.com, herzindagi.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.