Travel Tips: पार्टनर के साथ जाना है घूमने तो फिर नहीं चूके ये मौका, जल्द बना ले प्लान

Shivkishore | Wednesday, 16 Aug 2023 12:17:27 PM
Travel Tips: If you want to travel with your partner, then do not miss this opportunity, make a plan soon

इंटरनेट डेस्क। आप भी शादी के बाद में कही घूमने जाने का प्लान कर रहे है तो आज आपको बता रहे है की आप भी घूमने के लिए कहा जा सकते है। ऐसे में आप अपनेट पार्टनर के साथ इसबार घूमने का प्लान बना रहे है तो आज आपको बता रहे है आप घूमने के लिए कहा जा सकते है।

ऊटी
इस बार आपको घूमने के लिए अपने पार्टनर के साथ में ऊटी जाना चाहिए। ये एक बहुत ही शानदार जगह है और आपके पाटर्नर को पसंद भी आने वाली है। ये तमिलनाडु की एक बेहद खूबसूरत जगह है। जहां आप अपने पार्टनर के साथ घूम सकते है। पहाड़ियों की रानी के नाम से मशहूर ये जगह लोगों को काफी पसंद आती है।

नेचर लवर्स के लिए है जन्नत
आप भी अगर नेचर लवर्स है तो फिर ये जगह आपके लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। यहां की खूबसूरत वादियां आपको अट्रैक्ट करेगी। यहां आकर टॉय ट्रेन का आनंद उठा सकते है। यहां पर आप ऊटी लेक, माउंटेन टॉय ट्रेन, गवर्नमेंट रोज गार्डन, एवलांच लेक, मुकुर्ती नेशनल पार्क, एमराल्ड लेक, स्टीफन चर्च, ऊटी का गवर्नमेंट म्यूजियम, बॉटनिकल गार्डन जा सकते है।

pc- tamilnadutourism.tn.gov.in,india.com,navbharat



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.