Travel Tips: करनी है ट्रेवलिंग तो फिर बना ले इस कंट्री का ट्यूर, आ जाएगा मजा

Shivkishore | Thursday, 29 Jun 2023 12:37:00 PM
Travel Tips: If you want to travel then make a tour of this country, it will be fun

इंटरनेट डेस्क। आप भी इस बार विदेश जाना चाहते है और आप नहीं जा सके है तो आज आपको बता रहे है की आप कहा जा सकते है। इस बार की यात्रा में आप यूरोपिय देश की यात्रा कर सकते है। यहां जाकर आपको यहां की खूबसूरती तो पसंद आएगी ही साथ ही आपको बहुत कुछ देखने को भी मिलेगा।

ऑस्ट्रिया 
आप अपनी इस यात्रा में ऑस्ट्रिया जा सकते है। यह एक खूबसूरत देश है जहां यात्रियों के देखने के लिए काफी कुछ मौजूद है। ऑस्ट्रिया में घूमने और देखने के लिए आपको कई शानदार लोकेशन मिल जाएगी। आप वियना और साल्ज़बर्ग जा सकते है। ऐसे में आप यहां की यात्रा कर सकते है।

नहीं होगा ज्यादा पैसा खर्च
इस यात्रा में में आपका 25 से 28 हजार का खर्चा होगा और उसमें आपका रहना खाना और घूमना सबकुछ हो जाएगा। अगर आपका इतना बजट है तो फिर आप यहां की यात्रा कर सकते है।

pc- britannica.com, navbharat,CNN



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.