Travel Tips: कम बजट में है घूमना तो फिर बना ले इन जगहों की ट्रिप का प्लान, जरूर आएगा पसंद

Shivkishore | Monday, 15 May 2023 02:18:53 PM
Travel Tips: If you want to travel in a low budget, then plan a trip to these places, you will definitely like it

इंटरनेट डेस्क। वैसे तो हर किसी को घूमने जाने का शौक होता है, लेकिन कई बार बजट के कारण भी लोग जाने से थोड़ा कतराते है। ऐसे में आप भी चाहते है की घूमने जाया जाए लेकिन पैसा थोड़ा कम खर्च हो तो फिर आपको बता रहे है की आप इस बार की यात्रा में कहा जा सकते है। 

चैल हिल स्टेशन, हिमाचल प्रदेश 

वैसे तो हिमाचल प्रदेश में घूमने के लिए जगहों की कोई कमी नहीं है। लेकिन आन यहां जा रहे है तो फिर आपको यहां स्थित चैल नामक हिल स्टेशन जरूर जाना चाहिए। कम बजट में ट्रैवल करने वाले लोगों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। यहां के खूबसूरत नजारे सैलानियों को काफी पसंद आते है। यहां वन्यजीव अभयारण्य, काली का टिब्बा, गुरुद्वारा साहिब, सिद्ध बाबा मंदिर जा सकते है।

कसौल 
इसके साथ ही आप हिमाचल प्रदेश के खूब सूरत हिल स्टेशन कसौल भी जा सकते है। यह जगह भी आपको जरूर पसंद आएगी। यहां भारत के अलाव अन्य देशों के भी टूरिस्ट बड़ी मात्रा में आते है। यहां का शांत माहौल आपके दिलों दिमाग पर छा जाएगा। ऐसे में आपको यहा जरूर आना चाहिए।

pc- navbharat, india.com,amarujala



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.