- SHARE
-
इंटरने डेस्क। आप भी अगर वाइल्डलाइफ का शौक रखते है और आपका मन भी जगंलों के साथ साथ जानवरों को देखने का है और आप वाइल्डलाइफ को नजदीक से समझते है तो आज आपको बता रहे है उस जगह के बारे में जहां आप जा सकते है और देख सकते है। इस खूबसूरत जगह को। ऐसे में आपको जरूर जाना चाहिए यहां पर।
पेरियार वाइल्डलाइफ सेंचुरी
आप अपनी यात्रा का रूख इस बार केरल की तरफ का कर सकते है और यहां आप पेरियार वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को एक्सप्लोर कर सकते है। यहां घूमना आपका एक अलग तरह का एक्सपीरियंस हो सकता है। ऐसे में आपको यहां एक बार जरूर आना चाहिए।
क्या देख सकते है
अगर आप वाइल्डलाइफ के खास जानकार है और प्रकृति के नजदीक है तो यह जगह आपके लिए खास है। यहा आपको प्रकृति के साथ साथ पेरियार टाइगर रिजर्व में टाइगर्स को भी पास से निहारने का मौका मिल सकता है। यहां आप बांस राफ्टिंग भी ट्राई कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप यहां पेरियार नदी के आसपास खूबसूरत पशु-पक्षियों को देख सकते है।
pc- newstracklive.com,oyorooms.com,trip101.com