Travel Tips: जाना चाहते है ठंडी जगहों पर तो फिर बना ले आप भी यहां का प्लान

Shivkishore | Friday, 23 Jun 2023 01:30:24 PM
Travel Tips: If you want to go to cool places then make a plan here too

इंटरनेट डेस्क। आपने गर्मियों की छुट्टियों में घूमने का प्लान बनाया और आप नहीं जा सके तो कोई बात नहीं, लेकिन इस बार आप घूमने के लिए उन जगहों का चुनाव करें जो आपके लिए बेस्ट हो। ऐसे में आपको बता रहे है की आप कहा जा सकते है और कहा घूम सकते है। जानते है उन जगहों के बारें में।

मैक्लोडगंज 
आप घूमने के लिए मैक्लोडगंज जा सकते है। मैक्लोडगंज में आप ट्रैकिंग और कैंपिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं। साथ ही आपको यहां घूमने के लिए कई लोकेशन भी मिल जाएगी। ऐसे में आप यहां आकर एंजोय कर सकते है।

अल्मोड़ा
इस यात्रा के बाद आप आगे के पड़ाव के लिए अल्मोड़ा भी जा सकते है। आपको बता दें की इस मौसम में अल्मोड़ा में पर्यटक बड़ी संख्या में घूमने के लिए आते हैं। यहां आप कसार देवी मंदिर और नंदा देवी मंदिर जैसी जगहों पर घूम सकते हैं।

pc- india.com, wikipedia.org,holidayrider.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.