- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। आप भी अगर पहाड़ों और जंगलों को देखकर बोर हो चुके है और चाहते है एक लंबी यात्रा और जानना चाहते है वहां का इतिहास तो फिर आपकों इस बार की यात्रा छत्तीसगढ़ की करनी चाहिए। यहां आपकों इतनी चीजे देखने और जानने के लिए मिल जाएगी की आप खुश हो जाएंगे।
भरतपुर
आपको इस बार की यात्रा छत्तीसगढ़ के भरतपुर जिले की करनी चाहिए। यहां चिरमिरी एक एक ऐसा खूबसूरत नगर है जो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। यहां पर हिल स्टेशन है जो आपकों इस मौसम में बड़ा ही सुकून देता है। यहां की वादियां इतनी ज्यादा खूबसूरत है कि आपका यहां से आने का मन नहीं करेगा।
सरगुजा
इसके बाद आप अपनी यात्रा में सरगुजा जिला भी जा सकते है। यहां पर स्थित रामगढ़ पहाड़ी लोगों के मन को कॉफी भाती है। इतिहासकारों की माने तो प्राचीन काल में भगवान राम सीता और लक्ष्मण वनवास के समय यहां आए थे और यहां उन्होंने निवास किया था। अगर आप भी घूमने का यहां का प्लान बना रहे हैं तो आप यहां आ सकते है।
pc- beforexplore.com, gyyanvilla,tripoto.com