- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आपने वैसे तो देश दुनिया में अच्छी अच्छी जगहों का दीदार किया होगा और घूमने का आनंद भी लिया होगा। लेकिन अगर आप अभी तक जम्मू कश्मीर घूमने नहीं गए है तो फिर आप यू समझे की आपने कुछ भी नहीं देखा है। ऐसे में आपको एक बार जरूर जम्मू कश्मीर की यात्रा कर गुलमर्ग को देखना चाहिए।
गुलमर्ग
बता दें की ये मौसम कश्मीर को देखने के लिए सबसे शानदार होता है। यहां इस समय बर्फबारी देखने को मिलती है। ऐसे में यहां का नजारा बदलते मौसम के साथ बदलता जाता है। गर्मियो में जहां चारों तरफ हरियाली दिखाई देती है वहीं सर्दियों में कश्मीर बर्फ की चादर ओढ़ लेता है। अगर आप बर्फबारी देखना चाहते हैं, तब तो यहां का प्लान बेस्ट रहेगा।
क्या कर सकते है
आप अगर यहां आ रहे है तो आप बहुत एन्जॉय करेंगे। यहां आकर स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसी स्नो एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं और अगर ट्रेकिंग के शौकीन हैं, तो उसके लिए भी आपके पास ऑप्शन है।
pc- abp news, jagran,veenaworld-com