- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। घूमने जाने की प्लानिंग हो चुकी है या फिर इस वेकेशन में अभी और थोड़ा इंतजार करना है तो आपको बता रहे है फिर ऐसी ही जगह के बारे में जहां आप घूमने के लिए जा सकते है। यहं जगह आपको पसंद तो आएगी ही साथ ही आपके दिल में ऐसी बस जाएगी की आपका यहां से वापस आने का मन भी नहीं करेगा।
हर्षिल जाए घूमने
आप इस बार के वेकेशन में घूमने के लिए और प्रकृति का आनंद लेने के लिए मसूरी के पास स्थित हर्षिल वैली जाए। यहां का प्राकृतिक नजारा मन को न केवल तरोताजा कर देगा बल्कि आपके सारे तनाव को भी दूर कर देगा। ऐसे मे आपको यहां एक बार जरूर आना चाहिए।
क्या देख सकते है
आप इस यात्रा के दौरान गंगोत्री के रास्ते भागीरथी नदी के तट पर स्थित हर्षिल बर्ड वॉचिंग और ट्रेकिंग का मजा ले सकते है। यह गांव समुद्र तल से 2600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां आप देवदार और चीड़ के पेड़ों के बीच हिमालय का नजारा देख सकते है।
pc- outlookindia.com, navbharat, holidayrider.com