Travel Tips: ट्रेवलिंग के दौरान करना चाहते है पैराग्लाइडिंग तो चल जाए फिर आप भी इन जगहों पर

Shivkishore | Thursday, 08 Jun 2023 03:28:33 PM
Travel Tips: If you want to do paragliding while traveling, then you can also go to these places

इंटरनेट डेस्क। आप भी दोस्तों के साथ घूमने जाने का प्लान कर रहे है और आपका भी मन कुछ नई एक्टिविटीज करने का है और साथ में आप पैराग्लाइडिंग भी करना चाहते है तो आज आपकों लिए चलते है ऐसी ही जगहों पर जहां घूमकर आपका मन भी खुश हो जाएगा और आप भी। 

बीर बिलिंग
आप अगर घूमने के साथ साथ पैराग्लाइडिंग भी करना चाहते है तो आप देश की सबसे मशहूर जगहों में से एक बीर बिलिंग जा सकते है। आपको यहां आसमान से लेकर जमीन तक की खूबसूरती को निहारने का मौका मिलेगा। इसके अलावा आप यहां बंजी जंपिंग और ट्रैकिंग जैसी एक्टिविटीज भी कर सकते है।

नंदी हिल्स 
इसके साथ ही आप नंदी हिल्स का भी प्लान कर सकते है। यहां भी पैराग्लाइडिंग कर सकते है। प्रकृति की सुंदरता को निहारना चाहते हैं तो आप इस जगह पर विजिट कर सकते है। ये एक्सपीरियंस आपको हमेशा के लिए याद रहेगा।
 

pc- savaari.com, redbull.com,stories.parkplus.io



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.