Travel Tips: इन ट्रेन रूटस पर करेंगे यात्रा तो देखने को मिलेंगे शानदार नजारें

Shivkishore | Tuesday, 28 Nov 2023 03:06:41 PM
Travel Tips: If you travel on these train routes, you will get spectacular views.

इंटरनेट डेस्क। आपको भी घूमने का शौक है और आप भी ट्रेन की सवारी का मजा लेना चाहते है तो फिर आज आपको ट्रेन के कुछ ऐसे सफर के बारे में बताएंगे जहां की यात्रा कर आप खुश हो जाएंगे। आपको आपकी यात्रा के दौरान ही ट्रेन से ऐसे नजारे दिखेंगे जिन्हें देखने के लिए हर कोई बेताब रहता है। तो आए जानते है इनके बारे में।

मंडपम- रामेश्वरम ट्रेन रूट    
आप इस बार ट्रेन में रामेश्वरम की यात्रा करें। पंबन द्वीप पर बना रामेश्वरम बेहद ही शानदार है। रामेश्वरम से भारत का दूसरा सबसे लंबा पुल, पाक जलसंधि निकलता है, जो भारत को पंबन आईलैंड से जोड़ता है। ट्रेन से इस रूट की यात्रा को देखकर आप खुश हो जाएंगे।

गुवाहाटी- सिलचर ट्रेन रूट 
इसके साथ ही आप गुवाहाटी की यात्रा करेंगे तो आप गुवाहाटी से सिलचर ट्रेन रूट को देखकर खुश हो जाएंगे। इस यात्रा में आपको देखने को मिलेगी लामडिंग और बराक घाटी। वैसे इस सफर में आप जतिंगा नदी, चाय के दूर-दूर तक फैले बागान और हरी-भरी असम घाटी देख सकते हैं। 

pc- tripoto-com, swarajyamag.com, twitter.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.