Travel Tips: कभी नहीं गए हैं शिमला तो फिर अब बना ले आप भी प्लॉन, चले जाए इस बार

Shivkishore | Tuesday, 27 Feb 2024 01:14:20 PM
Travel Tips: If you have never been to Shimla then make a plan and go this time.

इंटरनेट डेस्क। आपने आज तक घूमने के लिए कभी भी शिमला का प्लान नहीं बनाया तो आपको अब बनाना चाहिए। ऐसा इसलिए की अब गर्मी की शुरूआत होने को हैं और लोग हिल स्टेशनों की और रूख करेंगे ऐसे में आप भी अगर घूमने की तैयारी कर रहे हैं तो इस बार आप शिमला का प्लॉन बना सकते है। 

शिमला
हिमाचल प्रदेश के शिमला का नाम घूमने की बेस्ट जगहों की लिस्ट में शामिल है। ऐसे में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला सैलानियों के लिए एक परफेक्ट प्लेस है। आप भी इस मौसम में अगर यहां जाने की सोच रहे हैं तो फिर आपको जरूर जाना ही चाहिए।

क्या है खास
आप यहां आते है तो आपको शिमला शहर घुमावदार पहाड़ियों और बर्फ से ढके जंगल दिखेंगे। यहां आकर आप प्रकृति में खो जाएंगे। इसके साथ ही आप यहां मॉल रोड पर घूमने के साथ शापिंग भी कर सकते है। 

pc- abp news, traveltriangle.com, abp news


 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.