- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। आज देशभर में जन्माष्टमी का पर्व बड़े घूमधाम से मनाया जा रहा है। ऐसे में आप भी इस पर्व की पूरी तैयारी कर चुके होंगे। साथ ही आप अगर घूमने जाने का भी प्लान बना रहे और जयपुर के आस पास रहते है तो आप जयपुर आ सकते है और यहां गोविंद देव जी के दर्शन कर सकते है। जयपुर के आराध्य देव माने जाने वाले श्रीगोविंद देव जी मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है। ऐसे में आप यहां आ सकते है।
गोविंद देव जी
वैसे तो जयपुर में मंदिरों की कमी नहीं है और इसे छोटी काशी भी कहा जाता है। ऐसे में आप दिन में आराध्य देव के दर्शनों के लिए आ सकते है। गोविंद देव जी के अलाव आप गोपीनाथ मन्दिर,राधा दामोदर मन्दिर,प्राचीन मदन गोपाल जी मन्दिर भी जा सकते है।
कृष्ण बलराम मन्दिर,जगतपुरा
इसके साथ ही आप चाहे तो जयपुर के जगतपुरा में स्थित अक्षय पात्र भी आ सकते है। यहां भी जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। यहां पर आकर आप दर्शन कर सकते है। यह मंदिर कृष्ण बलराम को समर्पित है।
PC- abhashahra.wordpress.com,holidayrider.com,khaskhabar.com