- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप किसी अन्य राज्य में रहते है और आप टीवी पर हरियाणा की खूबसूरती देख वहां घूमने का मन बना रहे है तो फिर आपकों ज्यादा देर नहीं करनी चाहिए। आपकों हरियाणा घूमने को लेकर तुरंत ही प्लान बना लेना चाहिए। ऐसे में आज हम आपकों बता रहे है की आप हरियाणा आए तो कहा घूम सकते है।
जल महल
आप अगर हरियाणा पहुंच चुके है तो आपकों जल महल जाना चाहिए। जल महल वैसे जयपुर में भी है, लेकिन आज हम बात कर रहे है हरियाणा के नारनौल के जल महल की। . 11 एकड़ में फैले इस महल को शाह कुली खान ने पानीपत के दूसरे युद्ध के बाद बनवाया था। इसे देखने के लिए हजारों सैलानी पहुंचते है।
अग्रोहा धाम मंदिर
इसके साथ ही आप चाहे तो हरियाणा के हिसार में स्थित अग्रोहा धाम भी जा सकते है। यह जगह भी आपकों बहुत ही ज्यादा पसंद आने वाली है। अग्रोहा धाम मंदिर प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है। ये मंदिर महाराज अग्रसेन और देवी लक्ष्मी को समर्पित है। ऐसे में आपकों एक बार यहां जरूर जाना चाहिए।