- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। घूमने के लिए लोग हमेशा अच्छी अच्छी जगहों का चुनाव करते है लेकिन आपकों बता दें की आप जहां घमने जा रहे वहां के नियत कानून भी आपकों पता होने चाहिए। नहीं तो आप वहां परेशान भी हो सकते है साथ ही आपकों जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। ऐसे में आपकों बता रहे अंडमान और निकोबार मालदीव के बारे में
अंदमान और निकोबार में नहीं करें धूम्रपान
आप अगर अंदमान और निकोबार में घूमने जा रहे है तो खास बात का ध्यान रखें और वो ये की आपकों यहां धूम्रपान नहीं करना है। यहां आप पब्लिक प्लेसेस पर धूम्रपान नहीं कर सकते है। इतना ही नहीं यहां प्लास्टिक का उपयोग करने पर पूरी तरह से बैन लगाया हुआ है। अगर आप ये दोनों गलती करते है तो आपकों भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।
ट्राइबल्स का फोटो न लें
इसके साथ ही आपकों यह भी ध्यान में रखना है की आपकों यहां अंडमान की मूल जनजातियों के लोगों का ना तो वीडियो बनाना है और ना हीं फोटो लेना है। ऐसा करना यहां अपराध माना जाता है साथ ही आपकों किसी अनजान व्यक्ति की फोटों नहीं लेनी है, इतना ही नहीं नशे में स्विमिंग भी नहीं करनी है।