- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे है और वो भी दोस्तों के साथ तो आज आपको हम एक ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां आप घूम सकते है और जा सकते है। यह जगह इतनी अच्छी है की यहां बड़ी तादाद में भारतीय पर्यटकों के साथ साथ विदेशी पर्यटक भी आपको घूमते मिल जाएंगे। तो आए जानते है इस जगह के बारे में।
हम्पी
आपको बता दें की हम्पी का नाम सुनते ही आप भी समझ गए होेंगे और नहीं तो आप कर्नाटक में मौजूद इस जगह पर घूमने के लिए जा सकते है। हम्पी शहर का नाम यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट में भी दर्ज है। ये शहर अपने प्राचीन मंदिर, स्मारक और अखंड संरचनाओं के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है।
क्या है विशेष
बता दें की ऐतिहासिक इमारतों को देखने का शौक रखने वालों के लिए हम्पी एकदम सही जगह है। यहां आप विरुपक्षा मंदिर, विजय विट्ठल मंदिर, हनुमान मंदिर, नदियों के किनारे स्थित खंडहर, क्वीन्स बाथ और लक्ष्मी नारायण मंदिर जैसी जगहों को देख सकते है एक्सपलोर कर सकते है।
pc- artsandculture.google.com, traveltriangle.com, adda247.com