Travel Tips: घूमने का बना रहे है प्लान तो फिर पार्टनर के साथ आ जाए तमिलनाडु के इस हिल स्टेशन पर

Shivkishore | Saturday, 23 Sep 2023 02:53:25 PM
Travel Tips: If you are planning to travel then come to this hill station of Tamil Nadu with your partner.

इंटरनेट डेस्क। आप भी पार्टनर के साथ घूमने जाने का प्लान बना रहे है और आपका मन भी इस बार कोई नई जगह पर जाने का है तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए और इस बार यात्रा का प्लान बना लेना चाहिए तमिलनाडु का। तमिलनाडु में वैसे तो आपकों कई जगह मिल जाएगी लेकिन आप सीधे ही कुनूर घूमने जा सकते है। 

कुनूर की खूबसूरती 
कुनूर की खूबसूरती देख आपका मन खुश हो जाएंगे। यहां के कई शानदार नजारे आपकों पसंद आएंगे। कुनूर की पहाड़ियां और चाय के बागान से आप अपनी नजरे नहीं हटा पाएंेगे और इन्हें देखकर आप खुश भी हो जाएंगे। यहां चाय के बागानों में घूम सकते हैं और साथ ही साथ प्रकृति का मजा भी ले सकते है।

दिखेंगे कई वॉटरफॉल्स 
आप इस यात्रा पर आ रहे है तो आपको यहां कई सारे हिल स्टेशन भी देखने को मिलेंगे। कैथरीन फॉल्स यहां का सबसे अच्छा फॉल्स है। बता दंे सीटी से कुछ ही दूर 250 फीट ऊंचा पानी का यह झरना हर कोई देखने जाता है। ऐसे में आपको एक बार यहां जरूर आना चाहिए। 

pc- tv9 bharatvarsh,xplorential.in,tusktravel.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.