Travel Tips: वीकेंड में बना रहे है घूमने का मन तो फिर चले जाए इस बार इन खूबसूरत किलो को देखने

Shivkishore | Saturday, 20 Jan 2024 02:22:34 PM
Travel Tips: If you are planning to travel during the weekend then go this time to see these beautiful kilos.

इंटरनेट डेस्क। सर्दियों का मौसम चल रहा है और इसके साथ ही रिपब्लिक डे पर वीकेंड आने वाला है। ऐसे में आप भी इस वीकेंड में घूमने का मन बना रहे है और वो भी ऐसी जगहों का जहां आप किले देख सके और इतिहास से रूबरू हो सके तो आज बता रहे है आपको इन जगहों के बारे में। 

ग्वालियर किला
इस बार आप मध्य प्रदेश में ग्वालियर का किला देख सकते है। यह खूबसूरत किला भारतीय किलों के रत्नों में से एक माना जाता है। अपनी बेहद खूबसूरती की वजह से यह लोगों का दिल जीत लेता है। यह किला दो शानदार महलों मान मंदिर और गुजरी महल से घिरा हुआ है।

महेश्वर किला
इसके साथ ही आप मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के पास महेश्वर किला भी देख सकते है। इस किले को अहिल्या किले के नाम से भी जाना जाता है। यह किला पवित्र नदी नर्मदा की पहाड़ी पर स्थित है। किले का बेहद खूबसूरत डिजाइन, उभरते झरने जगह को अपने आप में अनोखा बनाते हैं।

pc-samanyagyan.com, myserviceera-com,holidayrider.com



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.