Travel Tips: शादी के बाद बना रहे है घूमने का प्लान तो फिर एक बार जरूर जाए जम्मू-कश्मीर

Shivkishore | Tuesday, 28 Mar 2023 03:34:52 PM
Travel Tips: If you are planning to travel after marriage, then you must visit Jammu and Kashmir once.

इंटरनेट डेस्क। शादी के बाद का समय हर न्यू कपल्स के लिए अलग होता है वो नए नए होते है और एक दूसरे को जानने की कोशिश करते है। ऐसे में दोनों को ऐसे समय में घूमने जाने का प्लान बनाना चाहिए। ताकी आपकों अकेले में समय मिल सके और आप एक दूसरे को समझ सके, घूम सके। ऐसे में आपकों घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए।

जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर को धरती का स्वर्ग माना जाता है। ऐसे में आप यहां घूमने के लिए आ सकते है। बर्फ से ढके पहाड़ और यहां की वादियां आप में रोमांस पैदा कर देगी। इस मौसम में श्रीनगर की डल झील में चलने वाले शिकारे की सवारी भी आपकों खूब पंसद आएगी। ऐसे में आप एक बार यहां जरूर जाए। 

देखें ट्यूलिप गार्डन
ऐसे में आप जम्मू कश्मीर जा रहे है तो आप वहां पर एशिया के सबसे बड़े ट्यूलिप गार्डन में घूमने जाए। यहां आकर आप 15 लाख ट्यूलिप्स का दीदार कर पाएंगे। डल झील के किनारे स्थित, श्रीनगर का ट्यूलिप गार्डन एशिया का सबसे बड़ा ट्यूलिप गार्डन है।
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.