- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी बच्चों के साथ इस मौसम में घूमने जाने का प्लान कर रहे है तो फिर आपको इस बार की यात्रा उत्तराखंड की करनी चाहिए। इसका कारण यह है की आपकों यहां का मौसम इस समय बड़ा ही पसंद आने वाला है। ऐसे में आज आपको यह भी बताएंगे की आप कहा जा सकते है।
टाइगर फॉल्स
इस यात्रा के दौरान आप टाइगर फॉल्स भी देखने जा सकते है। यह जगह देहरादून के पास ही है। यहां गिरने वाले झरने के पानी की आवाज ऐसे लगती है जैसे शेर की दहाड़ हो। इसी कारण इसे टाइगर फॉल्स कहा जाता है।
टपकेश्वर मंदिर
इसके साथ ही आप देहरादून के पास ही स्थित भगवान शिप को समर्पित टपकेश्वर मंदिर भी जा सकते है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार महाभारत काल में गुरु द्रोण के पुत्र अश्वत्थामा की मां ने उन्हें दूध देने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद अश्वत्थामा ने कड़ी तपस्या करके महादेव को प्रसन्न किया और भगवान शंकर ने यहां उनके लिए दूध की धार बहा दी थीं। अभी यहां दूध शिवलिंग पर टपकता रहता है।
pc- punjabkesari.in,uttarakhand-darshan.com,uttarakhandtraveltourism.com