Travel Tips: शांति और सुकून की तलाश में है तो यह जगह है आपके लिए परफेक्ट

Shivkishore | Thursday, 18 May 2023 02:15:28 PM
Travel Tips: If you are looking for peace and tranquility then this place is perfect for you

इंटरनेट डेस्क। गर्मियों के इस मौसम हर घर परिवार में सबका मन होता है की कुछ दिनों के लिए कही बाहर जाया जाए और कुछ अच्छा समय काटा जाए। ऐसे में आप भी अगर जाने की तैयारी में है और चाहते है की कही अच्छी जगह पर जाया जाए तो आपको बता रहे आप कहा जा सकते है।

नौकुचियाताल
इस बार की यात्रा आप परिवार के साथ उत्तराखंड के नौकुचियाताल की कर सकते है। यह राज्य का एक बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, वैसे इसके बारे में बहुत कम लोगों को पता है और उसके कारण यहा भीड़ भी कम रहती है। ऐसे में आप इस बार की यात्रा यहां की कर सकते है।

देखने को मिलेगा बहुत कुछ
आपको बता दे की नौकुचियाताल एक ऐसी जगह है जहां आपको देखने को बहुत कुछ मिलेगा। यहां एक किलोमीटर के दायरे में ही 9 झीलें हैं, जिनकी खूबसूरती आपका दिल जीत लेगी। ऐसे में आपको यहां की यात्रा एक बार जरूर करनी चाहिए।

pc- uttarapedia.com, navbharat, weekendthrill.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.