Travel Tips: जा रहे हैं वीकेंड में घूमने तो इन जगहों का बना सकते है आप भी प्लान

Shivkishore | Saturday, 23 Sep 2023 11:59:34 AM
Travel Tips: If you are going to visit this weekend then you can also plan for these places.

इंटरनेट डेस्क। आप भी घूमने जाने की तैयारी कर रहे है और आप इस बार देहरादून घूमने का प्लान बना रहे है तो आज आपको बता रहे ऐसी ही जगहों के बारे में जो आपको जरूर पसंद आएगी ऐसे में आप जाए तो इन जगहों को देखना ना भूले। तो आए जानते है उन जगहों के बारे में।

प्रकाशेश्वर महादेव मंदिर
आप मसूरी रोड के कुठालगेट पर स्थित इस शिव मंदिर पर जरूर जाए। यह देहरादून के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक है। यहां तीर्थ यात्रियों के लिए प्रतिदिन भंडारा आयोजित किया जाता है। यह एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां भक्त भगवान को कोई दान नहीं दे सकते है। 

मालसी डियर पाक
इसके साथ ही आप देहरादून के मालसी डियर पार्क जा सकते है। यह जगह देहरादून से 10 किलोमीटर दूर मसूरी रोड पर स्थित है।  अगर आप प्रृिकति प्रेमी है तो यह आपके लिए बेस्ट जगह हो सकती है। यहां आपको कई वन्य जीव, पक्षी और हिरण देखने को मिलेंगे। 

pc- herzindagi.com,vedantras.com,trawell.in



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.