Travel Tips: वैलेेंटाइन डे पर जा रहे है घूमने तो फिर बना ले यहां का प्लान

Shivkishore | Friday, 09 Feb 2024 02:54:18 PM
Travel Tips: If you are going to visit on Valentine's Day then make a plan here

इंटरनेट डेस्क। फरवरी का महीना शुरू हो गया है और वैलेेंटाइन डे भी आने वाला है। ऐसे में आप भी किसी हिल स्टेशन पर जाने की सोच रहे है तो फिर आज आपको बता रहे है की आप घूमने के लिए कहा जा सकते है और एंजोय कर सकते है। तो बैग पैक करके हो जाए तैयार और निकल ले यहां के लिए। 

कसोल
इस बार आप वैलेेंटाइन डे पर पहाड़ों की सैर पर जा सकते है। इसके लिए कसोल सबसे बेस्ट हिल स्टेशन है। बता दे की यह जगह हिमाचल प्रदेश में है और कुल्लू जिले में बसी है। यहां आप ट्रेकिंग एक्टिविटी का लुत्फ उठा सकते हैं। 

औली
इसके अलावा आप चाहे तो उत्तराखंड के औली भी जा सकते है। यह जगह भी बड़ी ही खूबसूरत है, साथ ही बड़ी ही शांत भी है। यहा के  पहाड़, जंगली फूल और हरी-भरी वनस्पतियां आपके मन को मोह लेंगी। 

pc- hindustan,amar ujala,india.com
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.