Travel Tips: जा रहे है आप भी यहां घूमने तो साथ में ले जाए अपना कैमरा, फोटो आएंगे बहुत ही सुंदर

Shivkishore | Monday, 29 May 2023 02:25:13 PM
Travel Tips: If you are going to visit here, then take your camera with you, the photos will be very beautiful

इंटरेनट डेस्क। मौसम गर्मियां का है और आप अगर किसी ऐसी जगह पर रहते है जहां ज्यादा गर्मी पड़ती है तो आप भी इन छुट्टियों में ऐसी जगह ढूंढ़ रहे होंगे जो ठंडी हो या फिर वहां गर्मी नहीं हो। ऐसे में आज हम आपको बता रहे है की आप घूमने के लिए कहा जा सकते है।

मनाली
इस तपती गर्मी में आप भी राहत का तलाश में है और चाहते है की किसी अच्छी जगह जाए तो फिर आप बिना समय गवाए मनाली की यात्रा करें। ये ऐसी जगह है जो आपकों जरूर पसंद आएगी। अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए ये जगह काफी मशहूर है। ऐसे में आपको इस यात्रा पर जरूर जाना चाहिए।

क्या क्या देंखे
इस यात्रा के दौरान आप वहा पर जोगीना वाटरफॉल जा सकते है साथ ही आप पैराशूटिंग से लेकर पाराग्लाइडिंग भी कर सकते है। ऐसे में आपको इस यात्रा का भरपूर आनंद आने वाला है। 

pc- aajkiawaaz.com, navbharat, india.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.