Travel Tips: जा रहे है उत्तराखंड तो फिर चुन ले इन ऑफबीट डेस्टिनेशन को

Shivkishore | Monday, 20 Nov 2023 01:28:23 PM
Travel Tips: If you are going to Uttarakhand then choose these offbeat destinations.

इंटरनेट डेस्क। आप भी घूमने जाने का प्लान बना रहे और वो भी इन सर्दियों में तो फिर आपको बता रहे है उत्तराखंड में घूमने वाली जगहों के बारे में। जहां आप शायद ही आज तक गए हो। ऐसे में आप इस बार उत्तराखंड के इन ऑफबीट डेस्टिनेशन पर जाए और घूमने का पूरा आंनद उठाए। 

पियोरा
इस बार आप घूमने के लिए अल्मोडा और नैनीताल के बीच स्थित खूबसूरत जगह पियोरा जा सकते है। यह उत्तराखंड के ऑफबीट डेस्टिनेशन्स में शामिल है। यहां आकर आपको नेचर के करीब होने का एहसास होगा। 

अस्कोट
इसके साथ ही आप इसी यात्रा में आगा जाना चाहे तो आप अस्कोट को चुन सकते है। यह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट तहसील में स्थित है। एक समय में यहां 80 किले हुआ करते थे। बता दें अस्कोट प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा का शुरुआती प्वॉइंट भी है। अस्कोट के प्राकृतिक खूबसूरती और वॉटरफॉल इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते है। 

pc- navbharat, india times,abp news
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.