- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी मध्य प्रदेश की यात्रा करना चाहते है और वो भी बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन की तो आपको यहां जरूर आना चाहिए और बाबा के दर्शन करने चाहिए। इसके साथ ही आपको यहां और भी कई जगह घूमने की मिल जाएगी। ऐसे में आज आपको बता रहे है की महाकालेश्वर जा रहे है तो और कहा कहा घूम सकते है।
महाकाल के करें दर्शन
आप उमध्यप्रदेश के उज्जैन जा रहे है तो उज्जैन में आप महाकालेश्वर मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक यहां के दर्शन जरूर करें। हर साल लाखों लोग भगवान शिव के दर्शन करने आते हैं। यदि आप उज्जैन की यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो यहां जरूर आए।
रतलाम जा सकते है
इसके साथ ही आप उज्जैन के पास रतलाम की यात्रा कर सकते है। रतलाम सेलाना पैलेस के लिए भी जाना जाता है, बताया जाता है की यहां 200 वर्ष पुराना बगीचा है। इसके अलावा, यहां आप कैक्टस गार्डन, धोलावद डैम और बंधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान भी देख सकते हैं।
pc- IBC24,mpbreakingnews.in, NAIDUNIA