- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। बारिश का मौसम है और आपका दोस्तों के साथ कही घूमने जाने का मन हो रहा है और आपको 15 अगस्त के आसपास एक लंबा वीकेंड मिल रहा है तो फिर आपको देर तो करनी ही नहीं चाहिए। ऐसे में आपको अपने बैग पैक करने है और निकल जाना है राजस्थान के जैसलमेर के ट्यूर पर।
जैसलमेर
आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आने वाले वीकेंड में राजस्थान के सबसे खूबसूरत और पर्यटकों के पसंदीदा शहरों में से एक जैसलमेर जा सकते है। यहा आपको घूमने के साथ कई जगहे देखने को मिलेगी। आप यहां से भारत पाकिस्तान बॉर्डर देखने भी जा सकते है। ऐसे में आप यहां की यात्रा कर सकते है।
क्या है देखने को
जैसलमेर में मनमोहक झीले, प्रसिद्ध मंदिर, हवेलियां, महल और भारत- पाकिस्तान बॉर्डर को आप देख सकते है। आप यहां भारत पाक सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर भी जा सकते है। इसके अलावा जैसलमेर वॉर म्यूजियम भी जा सकते हैं।
pc- gaonconnection.com, youtube, tourism.rajasthan.gov.in