- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आप भी परिवार के साथ घूमने जाने का प्लान कर रहे है और आपका मन है किसी शानदार जगह पर घूमने जाने का तो फिर आपको देर नहीं करनी चाहिए और इस बार प्लान बना लेना चाहिए आपको राजस्थान के माउंट आबू का। यहां आकर आप खुश हो जाएंगे। तो बताते कहा जा सकते है।
नक्की झील
आप घूमने आ रहे है तो फिर आप माउंट आबू के बीचों बीच नक्की झील देख सकते है। यहां के मुख्य आकर्षणों में से ये यह जगह एक है। चारों तरफ से अरावली पहाड़ियों से घिरी इस झील का नजारा देखने लायक है। यहां बोटिंग का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
गुरू शिखर
इसके साथ ही आप माउंट आबू के गुरू शिखर पर्वत भी जा सकते है। समुद्र तल से 1772 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस पहाड़ी पर गुरु दत्तात्रेया का मंदिर भी देख सकते है। इसके अलावा इस पहाड़ी पर बना चंडी, शिवा और मीरा मंदिर भी श्रद्धालु की पसंद है।
pc- amar ujala, amar ujala ,holidayrider.com