Travel Tips: जा रहे है हिमाचल तो जरूर जाए इस मंदिर में, आठ माह रहता है पानी के अंदर

Shivkishore | Monday, 03 Apr 2023 02:08:51 PM
Travel Tips: If you are going to Himachal then you must visit this temple, it remains under water for eight months

इंटरनेट डेस्क। आपका कही धार्मिक यात्रा पर जाने का मन है और आप जाना चाहते है तो फिर आपका एक यात्रा हिमाचल कर कर लेनी चाहिए। यहा आपकों कई मंदिरों के दर्शन होंगे। लेकिन आज की इस यात्रा में हम आपकों बता रहे है ऐसे मंदिर के बारे में जो सालभर में 4 माह ही भक्तों के लिए खुलता है और फिर 8 माह पानी में डूब जाता है।

बाथू का मंदिर
जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिले में स्थित बाथू का मंदिर महाराणा प्रताप सागर झील में पोंग बांध की के अंदर एक टापू पर बना है। इसकी खासियत है कि यह मंदिर 8 माह पानी में डूबा रहता है और फरवरी से जुलाई तक 4 माह दर्शनां के लिए खुलता है। बाथू मंदिर में परिसर में और भी कई मंदिर है।

क्या है मान्यता
खबरों के अनुसार मंदिर निर्माण पांडवों द्वारा कराया गया था। पांडवों ने अपने अज्ञातवास के दौरान यहीं अपनी स्वर्ग की सीढ़ी बनाने की कोशिश की थी। लेकिन एक रात में वो इसका निर्माण नहीं कर सकें। बताया जाता है की इस मंदिर में स्वर्ग में जाने वाली 40 सीढ़ियां आज भी मौजूद हैं।
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.