Travel Tips: जा रहे है गोवा तो फिर नहीं भूले अपनी यात्रा में इन जगहों पर जाना

Shivkishore | Saturday, 08 Apr 2023 02:16:29 PM
Travel Tips: If you are going to Goa then do not forget to visit these places during your trip

इंटरनेट डेस्क। मौसम गर्मियों का है और इस मौसम में लोग घूमने के लिए या तो हिल स्टेशन को चुनते है या फिर किसी समुद्र किनारे जाने की कोशिश करते है। वैसे आपका मन भी इस बार समुद्र किनारे जाने का है तो आपकों इस यात्रा के लिए गोवा को चुनना चाहिए। गोवा को देश की टॉप ट्रैवल डेस्टिनेशन्स में गिना जाता है। ऐसे में आपकों बता रहे है आप कहा जाए।

अगौडा फोर्ट
आप गोवा जा रहे है तो आपकों गोवा में स्थित अगौडा फोर्ट शहर की यात्रा करनी चाहिए। यह जगह खूबसूरत एतिहासिक जगहों में से एक है। जानकारी के अनुसार इस फोर्ट का निर्माण 17 वीं शताब्दी में डचों ने मराठाओं से अपनी सुरक्षा करने के लिए करवाया था। ऐसे में आपकों एक बार यहां जरूर जाना चाहिए।

महादेव मंदिर
इसके साथ ही आप परे दिन तो समुद्र का आनंद ले और शाम को आप महादेव मंदिर के लिए जाए। गोवा के मोल्लेम गांव से 12 किलोमीटर की दूरी पर यह मंदिर मौजूद है। जानकारी के अनुसार इस मंदिर का निर्माण 12 वीं शताब्दी में करवाया गया था जो भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर में आपकों शानदार वास्तुकला का नमूना देखने को मिलेगा।
 



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.