Travel Tips: जा रहे हैं घूमने तो मध्य प्रदेश में इन जगहों की कर सकते है आप भी यात्रा

Shivkishore | Friday, 22 Sep 2023 02:55:22 PM
Travel Tips: If you are going on a trip then you can also visit these places in Madhya Pradesh.

इंटरने डेस्क। मानसून मौसम विदा लेनेे को है और आपके पास बारिश के लिए खाली सितंबर का यही मंथ बचा है। अगर आप भी इस बारिश के मौसम में घूमने जाने का प्लान कर रहे है तो आपको देर नहीं करनी चाहिए और चले जाना चाहिए मध्य प्रदेश में इन जगहों पर घूमने के लिए।

सतपुड़ा की रानी- पंचमढ़ी
मध्य प्रदेश में आप घूमने जा रहे है तो आप यहां स्थित इस हिल स्टेशन सतपुड़ा की रानी के नाम से फेमस पंचमढ़ी जा सकते है। हरे-भरे जंगलों, ऊंचे-ऊंचे झरनों और खूबसूरत घाटियों से घिरी हुई है यह जगह आपको पसंद आएगी। ऐसे में आपको यहां जरूर जाना चाहिए।

मांडू
मध्य प्रदेश में आप इस जगह के अलावा मालवा क्षेत्र के मांडू जा सकते है। यह एक बेहद खूबसूरत और ऐतिहासिक शहर है। अपनी शानदार वास्तुकला को समेटे इस शहर की यात्रा आप कर सकते है। यहां आपको प्राचीन महल, मकबरे और बगीचे देखने को मिलेंगेे।

pc- grihshobha.in,newstracklive.com,naidunia



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.