Travel Tips: जा रहे हैं घूमने तो फिर यह जगह रहेगी आपके लिए शानदार, अजा ही बना ले प्लॉन

Shivkishore | Saturday, 02 Mar 2024 01:18:57 PM
Travel Tips: If you are going on a trip then this place will be great for you, just make a plan.

इंटरनेट डेस्क। आप भी घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं और आपको भी परिवार के साथ घूमने गए कॉफी समय हो गया हैं तो फिर आपको भी बता रहे हैं की आप कहा जा सकते हैं और कहा घूम सकते है। ऐसे में आज आपको बता देते है उन खूबसूरत जगहों के बारे में जहां आप जा सकते हैं और घूम सकते है। 

अल्मोड़ा
इस बार आप घूमने के लिए परिवार के साथ में अल्मोड़ा जा सकते है। यह भारत के उत्तराखंड राज्य है। यह जगह प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज है। अल्मोड़ा कुमाऊं क्षेत्र की सांस्कृतिक राजधानी माना जाता है। ऐसे में आप घूमने के लिए यहां जा सकते है। 

क्या देख सकते हैं
आप अगर अल्मोड़ा आ रहे हैं तो आप हिमालय की कुमाऊं पहाड़ियों की दक्षिणी ढलानों में जा सकते है। बर्फ से ढके पहाड़ अल्मोड़ा की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। कासार देवी मंदिर-जागेश्वर मंदिर, स्वामी विवेकानंद का करबला कब्रिस्तान पत्थर, नंदा देवी मंदिर आप यहां देख सकते है।

pc- travelsunlife.com, webdunia.com, bulandchhattisgarh.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.